Ghibli Art क्या है?और यह क्यों खास है? यह 2025 में ही ट्रेड क्यों है?

एक अनोखी दुनिया की झलक: जब भी हम किसी एनीमेशन या कला की बात कर रहे हो, तो वहां Studio Ghibli का नाम सबसे पहले आएगा। Studio Ghibli, जिसे Hayao Miyazaki तथा Isao Takahata ने 1985 में स्थापित किया था यह अपनी यह अपनी अनूठी कला शैली तथा जादुई कहानियों के लिए प्रसिद्ध है। Ghibli Art केवल भरपूर खूबसूरत दृश्यों से ही नहीं होती बल्कि यह दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाती है। यहाँ पर हम Ghibli Art की विशेषताओं उसकी शैली तथा उसके प्रभावों पर कुछ चर्चा करेंगे। Ghibli Art की विशेषता Ghibli Art को विशेष बनाने के लिए यहां पर कुछ मुख्य तत्व दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं- हाथों के द्वारा बनाई गई कला Studio Ghibli की अधिकतर फिल्मों में हाथ से बनाए गए एनीमेशन का ही प्रयोग किया गया है। आजकल तो डिजिटल एनिमेशन का दौर चल रहा है, जबकि Ghibli Studio हमेशा अपनी फिल्मों में हाथ से बनाए गए व पेंट किए गए बैकग्राउंड तथा पात्रों का ही प्रयोग करता है, जिससे इनके दृश्य अधिक प्राकृतिक तथा आकर्षक व मनमोहक लगते हैं। रंगों का संयोजन Ghibli की फिल्मों में रंगों को बेहद खूबसूरत तरीके से प्रयोग किया जाता है। फ्...